न्यूज़ीलैंड की घटना के बाद अब वहां की पीएम जैसिंडा अडर्न ने एक और बड़ा काम किया है. आपको बता दें कि जैसिंडा अडर्न ऐसा कोई कसर नहीं छोड़ रही है जिससे कि वहां के मुसलमानों को यह एहसास हो कि मुश्किल घडी में उनका साथ कोई नहीं दे रहा है. वहां के मुसलमानों में इस बात घटना को लेकर दुख और दर्द तो बेशुमार है लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि इसके बाद वहां के नेता, पीएम और लोगों ने,
जिस तरह का बर्ताव उनके साथ किया और जिस अपनेपन के साथ उनके साथ नज़र आये. उसने उनके ज़ख्मों पर मरहम लगाने का काम ज़रूर किया है. अब न्यूज़ीलैंड की पीएम ने इस घटना को याद करते हुए न्यूज़ीलैंड के शाह में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय लेवल पर हुए इस श्रद्धांजलि सभी में 60 देशों के लोगों ने हिस्सा लिया है. इन देशो में सऊदी अरब भी शामिल है. आपको बता दें कि,
इस घटना के बाद यूँ तो तमाम देशो ने बड़ा बयान दिया था लेकिन अब सऊदी ने इस पर अहम रुख अख्तियार किया है. सऊदी की तरफ से वहां के विदेश राज्य मंत्री अदेल अल जुबिर न्यूजीलैंड गए हुए थे. इसके लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मज़हब की सीमा से ऊपर उठकर राष्ट्र की एकता के लिए उन्होंने न्यूजीलैंड की सरकार और वहां की अवाम प्रतिबद्धता को देखा.
इस अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने इस घटना में घायल लोगों से भी मुलाकात की है. वहीँ इसके पीड़ित परिवार वालों से भी उन्होंने मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने न्यूज़ीलैंड की तारीफ करते हुए कहा है कि यह एक ऐसा राष्ट्र है जो शांति, सहिष्णुता और सभी को साथ भाई चारे के साथ रहने में भरोसा करता है.
No comments:
Post a Comment