पाकिस्तान चले जाओ' कहकर होली के दिन घर में घुस गए दर्जनभर से ज्यादा बदमाश; महिला-बच्चे जो भी आया सामने लाठी-डंडों से उन्हें बेरहमी से पीटा, तहस-नहस कर दिया घर - Islamic news

Saturday, March 23, 2019

पाकिस्तान चले जाओ' कहकर होली के दिन घर में घुस गए दर्जनभर से ज्यादा बदमाश; महिला-बच्चे जो भी आया सामने लाठी-डंडों से उन्हें बेरहमी से पीटा, तहस-नहस कर दिया घर



गुरुग्राम (हरियाणा). यहां भोंडसी AREA की भूपसिंह नगर कॉलोनी में CRICKET खेलने को लेकर कहासुनी के BAAD दो समुदाय में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान EK गुट ने दूसरे समुदाय के घर में घुसकर FAMILY के लोगों को लाठी, डंडों AUR रॉड से पीटा। महिलाओं व बच्चों KO भी नहीं बख्शा। हमले में 13 लोग जख्मी हो गए। घटना के VIDEOS वायरल हो रहे हैं। जिसमें महिलाएं JAAN बचाने के लिए चीखती-चिल्लाती NAZAR आ रही हैं। घटना HOLI के दिन की है। पुलिस ने 15-20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज KIYA है। मामले में AVI तक छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है।





MEDIA रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयागांव से लगे भूपसिंह NAJAR कॉलोनी निवासी दिलशाद गुरुवार KI दोपहर पास के मैदान में क्रिकेट खेलने GAYA था। इस दौरान नशे में धुत्त दो युवकों के SAATH उसकी कहासुनी हो गई। FIR वह घर आ गया। लेकिन कुछ देर BAAD दिलशाद का जिनसे विवाद HUWA था, वे दोनों लगभग 20 लड़कों को लेकर उसके घर के सामने आ गए।


इस दौरान आरोपियों ने पहले GHAR पर पथराव किया। इसके बाद 'पाकिस्तान चले जाओ' कहकर GHAR के अंदर घुसे और लाठी-़डंडों व हॉकी स्टिक से वहां मौजूद युवकों की बुरी तरह से पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। JISME एक गुट के 10 लोग, जबकि दूसरे गुट के 3 लोग शामिल हैं। मौके पर POLICE बल भी तैनात कर दिया गया है।





कौन कौन हुए घायल ?
इस झगड़े में साजिद, दिलशाद, इरशाद, शहबाज, आबिद, साबुद्दीन, नरगिस, अकीला, MUSKAN व SAMINA को गंभीर चोट आई। इसके अलावा दूसरे गुट के तीन लोग भी घायल हुए हैं। भोंडसी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के KHILAF धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 15-20 लोगों ने मारपीट की है। जिनकी तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment